स्वास्थ्य के साथा शोहरत वं रोजगार के अवसर सृजन करता है खेलकूदः डॉ बत्रा

Haridwar Latest News Sports

हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में शनिवार को वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। खेलकूद शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शोहरत एवं रोजगार के अवसरों को सृजन करता है।
प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रोहित कुमार (कप्तान), देवांश चौधरी, पुरूषोत्तम, उमेश, दीपांशु बालियान, हर्षित ठाकुर, हिमांशु लखेड़ा, रोहित कुमार तथा प्रतिद्वन्दी टीम अविनाश (कप्तान), अमन कुमार, सन्नी, भवनेश, अभिषेक, हर्ष चौधरी, वरूण प्रजापति व विशाल टीमों की मध्य हुआ। कप्तान रोहित कुमार ने फाईनल मुकाबले में विजयी हुई।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत लखन गिरि ने खिलाडि़यो को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है।
विजयी टीम को प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि आदि ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनायें दीं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निवर्हन पोपिन्द्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *