गणेश वैध
ऋषिकेश। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों व नशे में सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर थाना मुनि की रेती पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की। जिसमें पुलिस ने 24 दुपहिया वाहनों को सीज कर दिया। इस दौरान 22 लोगों से 14,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
पुलिस के मुताबिक थाना मुनि की रेती क्षेत्र में बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लघंन कर वाहन दौड़ने की शिकायते पुलिस को मिल रही थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को थाना मुनि की रेती में तैनात एसएसआई योगेश चन्द्र पाण्डेय व कई पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में वृहद चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने कैलाश गेट से तपोवन, जानकीपुल, शिवपुरी, ढालवाला तक के क्षेत्रों से 24 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही की।
कार्यवाही में कई शराब के नशे में वाहन दौड़ाते मिले, तो कई को पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग करते पकड़ा। इनमें मोटरसाईकिल व स्कूटी सवार अधिक संख्या में थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए करीब 24 वाहनों को सीज कर दिया। वहीं मौके पर 22 लोगो से कुल 14,500 रुपए जुर्माना भी पुलिस ने वसूला।