जंगल में खड़े चोरी के ट्रकों के साथ पश्चिमी यूपी के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार;ईद के खर्चे के लिए कर डाली चोरी

Crime Rishikesh

गणेश वैद

ऋषिकेश। ट्रक चोरी कर जंगल में छिपकर बैठे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। मौके से पुलिस टीम ने गाजियाबाद, रायवाला से चोरी हुए दोनों ट्रकों को भी बरामद कर लिया। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम निवासी वैदिक नगर ने रायवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि बीती 3 अप्रैल को उसका एक ट्रक आयशर (न0 UK17 CA 2215) रेलवे अन्डर पास वैदिक नगर पर खडा था। जब उसने सुबह आकर देखा तो वह गायब था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर मुखबिर तंत्र की मदद ली गई। एएसपी जितेन्द्र चौधरी के निर्देश पर गठित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल से चोरी के ट्रक को बरामद कर मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के कब्जे से दो चाकू भी पुलिस ने बरामद किए है। इसके साथ ही एक अन्य ट्रक जो अभियुक्तों ने गाजियाबाद से चोरी किया था वह भी मौके से बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर (27 वर्ष) निवासी सलाहपुर, मेरठ उ०प्र,आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल (25 वर्ष) निवासी धोगट पट्टी भोसाण, बागपत उ०प्र व फरीद पुत्र इरशाद (31 वर्ष) निवासी सुजुडू, मुजफ्फरनगर उ०प्र बताए। पकड़े गए अभियुक्तों पर मेरठ,सहारनपुर व लक्सर थाने में कई मामले दर्ज हैं।

ईद पर खर्चे के लिए की चोरी

पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि ईद का त्योहार आ रहा था और पैसों की तंगी थी जिसके चलते उन्होंने मास्टर चाबी से पहले एक ट्रक गाजियाबाद से चुराया था,जिसे पकड़े जाने के डर से यहां जंगल मेे छिपा दिया और फिर दूसरे ट्रक को भी चोरी कर यहां खड़ा कर दिया ताकि किसी की नजर ना पड़ सके। आज हम इन्हें पंजाब,हरियाणा के जाकर बेचने वाले थे। मौके से पुलिस ने चोरी की घटना मेे रेकी के लिए इस्तेमाल एक कार ( UP14FJ 6498) भी जब्त कर ली जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *