गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। चोरी के मामले में 10 माह से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी को एसटीएफ कुमाऊं व सीआईयू की मदद से रानीपुर पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर किस्म का है और भेष बदलने में माहिर है जिसके चलते वह अब तक पुलिस को चकमा देता आया।
मामले के मुताबिक 10.02.2024 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से असलम पुत्र असगर की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने वाहन को बरामद कर तीन आरोपियों अब्दुल कादिर, गुलशान व अर्शलान उर्फ अर्श को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,वहीं मामले में इनका चौथा साथी व आरोपी फिरोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
आरोपी की लंबे समय तक गिरफ्तारी ना होने के चलते उस पर 5 हजार और फिर बढ़ाकर 25 हजार का इनाम रख दिया। लेकिन आरोपी फिर भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। आखिरकार आज सोमवार को मामले पर नजर गड़ाए बैठी हरिद्वार पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर एसटीएफ कुमाऊं व सीआईयू की मदद से आरोपी फिरोज को मुजफ्फरनगर से दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अपराधिक कुंडली
गिरफ्तार फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू (26 वर्ष ) निवासी ककरोली जिला मु0नगर की जब अपराधिक कुंडली खंगाली गई तो पता चला कि चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित करीब 03 दर्जन मुकदमों की लंबी चौड़ी फ़ेहरिस्त उसके नाम दर्ज है। इसके चलते वह मुजफ्फरनगर उ.प्र. का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पांचवी पास से बन गया अपराधी
पांचवी पास फिरोज छोटी उम्र से ही अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया था। घर के आर्थिक हालात अच्छे न होने के चलते वह शुरू में छोटी मोटी चोरियां कर लिया करता था फिर धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में उतरता चला गया और चोरी की चीजों को बेचकर मिले पैसों से भांग व शराब के नशे का आदी हो गया।