रायवाला पुलिस के हाथ लगे नशा तस्कर:4लाख की स्मैक के साथ युवती सहित तीन गिरफ्तार

Crime dehradun

देहरादून। नशे की तस्करी पर नजर गड़ाए बैठी रायवाला पुलिस के हाथ उस वक्त कामयाबी लगी जब चैकिंग के दौरान स्कूटी पर आ रहे एक युवती सहित तीन लोग स्मैक ले जाते पकड़े गए। तीनों पुलिस का नाका देख भाग रहे थे,किन्तु मुस्तैद खड़ी पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिनकी कीमत करीब 4 लाख आंकी जा रही है।

रायवाला कोतवाली प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि शुक्रवार मोतीचूर रेलवे अंडरपास रायवाला के नीचे वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से एक एक्टीवा (UK08BB0057) पर तीन लोग जिनमे एक युवती व दो युवक आते दिखे। तभी तभी पुलिस को देख तीनों भागने लगे जिस पर पीछा कर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर तीनों के पास से एक एक स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। तौलने पर जिनका वजन 40 ग्राम निकला,जिसकी कुल कीमत करीब 4 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने तीनों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रोहित मल्होत्रा पुत्र दिनेश मल्होत्रा (23 वर्ष) निवासी मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से GMS रोड,देहरादून, विक्की राणा पुत्र कुशलपाल (32 वर्ष) निवासी ग्राम – अगोध थाना निसिंग नियर शिव मन्दिर जिला करनाल हरियाणा व सुनैना मल्होत्रा पुत्री दिनेश मल्होत्रा (21 वर्ष) निवासी मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से GMS रोड, देहरादून बताए। तीनों आरोपियों का पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया।

क्या बोले तीनों आरोपित

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त विक्की राणा ने बताया कि वह यह स्मैक देहरादून में स्कूल के लड़को को बेचता है। उसने बताया कि वह पेशे से ड्राईवर है। वह देहरादून रहता है, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते वह कुछ समय से रोहित के ढाबे मे रह रहा है। जिसे उसकी मा व बहन सुनैना चलती है। वहीं रोहित ने बताया कि उसकी माँ व छोटी बहन सुनैना चमगादड पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग के सामने करीब 8-9 महीने से ढाबा चलाती है। जीजा जीतू उर्फ जीत हरिपुर कला मे रहते है,स्मैक का काम करते है। वह यह स्मैक बरेली में समीर खान से लाता है जो उसे बरेली रेलवे स्टेशन पर मिलता है। सुनैना ने बताया कि मेरे जीजा जीतू उर्फ जीत स्मैक लेकर आते है और मेरे पास रख के चले जाते है। आज यही स्मैक उनके घर देने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *