सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स कंपनी से निकाले गए 300 कर्मचारियों ने की महापंचायत

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News mumbai political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। चिन्मय डिग्री कॉलेज शिवालिक नगर रानीपुर विधानसभा में सत्यम् ऑटो कम्पोनेंट कम्पनी से निकाले गये कर्मचारियों ने मजदूर महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में मजदूरों के आहवान पर हीरो मोटो कॉर्प से निकाले गये अरूण सैनी ने परिवार सहित समर्थन किया व किसान मजदूर संगठन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मौर्या, प्रदेश सचिव ब्रह्मपाल धीमान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शाहरूख शामिल हुये। इस मौके पर कंाग्रेसी नेता अमरीश कुमार व बालियान तथा प्रगति संगठन की उज्जवला तथा सत्यम् ऑटो कम्पोनेंट कम्पनी के 300 परिवार शामिल हुये। इस मौके पर नवीन मौर्य ने अपने भाषण में कहा कि रानीपुर विधानसभा में सिडकुल के मजदूरों का बेहद बुरा हाल हैं। किसान मजदूर संगठन सत्यम् ऑटो कम्पोनेंट को खुली चुनौती देता है कि वह जल्द से जल्द श्रमिकों को काम पर बहाल करें, नहीं तो यह आन्दोलन आक्रामक रुप से ओर तेज किया जायेगा। इस मौके पर अरूण सैनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान और मजदूर सरकार को वोट देता हैं और सरकार पूंजी-पतियों से लगाव करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूर और किसान सरकार को गिराने की भी ताकत रखता हैं। अरूण सैनी ने कहा कि सूबे में जबसे भाजपा की सरकार आई हैं तभी से किसानों और मजदूरों का शोषण हो रहा हैं, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सत्यम् ऑटो कम्पोनेंट से निकाले गये 300 कर्मचारी परिवार सहित कहां जाये? यह समस्या घुन की तरह खा रही हैं और सरकार अपनी नींद से जागकर कम्पनी प्रबन्धन को निर्दशित करें कि वह तत्काल मजदूरों को काम पर लें वरना उक्त कम्पनी की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *