ऋषिकेश। नशे के सौदागरों पर पैनी नजर गड़ाए बैठी योगनगरी ऋषिकेश पुलिस के हाथ दो बड़े तस्कर लगे। दोनों के कब्जे से 90 किलो अवैध गांजे की खेप बरामद हुई।जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब छत्तीस लाख रुपए बताई जा रही है। डोनी अभियुक्तों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशे की तस्करी रोकने को चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को ऋषिकेश पुलिस व एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर श्यामपुर क्षेत्र में एक टाटा सूमो गाड़ी नंबर UK06R8576 को पकड़ा,जिसकी रोककर तलाशी लेने पर उसमे से 90 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 36 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम रोहित पुत्र नरेश निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून व मनजीत पुत्र लल्लन राजभर निवासी प्रेमनग बाजार थाना जनपद देहरादून बताए। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों यह डोईवाला निवासी दिनेश यादव के लिए काम करते है और उसी ने यह गाड़ी देकर हमें विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश भेजा था। जहा उसी के पहचान वाले व्यक्ति से ये सारा गांजा लाए। जिसे लाकर ऋषिकेश, मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश यादव द्वारा बताये अलग अलग स्थानो पर सप्लाई करना था। जिसके बाद पुलिस ने दिनेश यादव निवासी पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई।