बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। थाना कलियर क्षेत्र में राजनीतिक वर्चस्व की जंग मेे हुए विवाद और बवाल के बाद दंगाइयों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने बुधवार को भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 8 पत्थरबाजों को पुलिस पहले है जेल भेज चुकी है जबकि कई अभी पुलिस की रडार पर है।
बीती 3 जनवरी को थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत ग्राम महमूदपुर में चुनाव प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हुए। मामले में पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए 21आरोपी पत्थरबाजों व करीब 50 अज्ञात के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए पुलिस ने मामले में आरोपियों को चिन्हित कर 8 दंगाइयों को गिरफ्तार कार जेल भेज दिया था वहीं पुलिस ने आज आज बुधवार को 4 दंगाइयों सनव्वर पुत्र ताहिर हुसैन, अकबर अली उर्फ राजा पुत्र माहिर हुसैन, मो0 शाद उर्फ सादिक पुत्र लईक व
कासिफ पुत्र माहिर हुसैन निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कालियर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।