भाजयुमो की राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के बाद हरिद्वार पहुंचे रोहन सहगल ने किया गंगा पूजन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम में उत्तराखंड से शामिल हुए रोहन सहगल ने आज हरकी पैड़ी पहुंच मां गंगा का पूजन किया और देश में अमन चैन तथा विकास की कामना की।
बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम में उत्तराखंड की ओर से रोहन सहगल को जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले रोहन सहगल भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठनों में कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं। दिल्ली में जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद रोहन सहगल आज हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। रोहन सहगल के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आभारी हैं। और पीएम मोदी की नीतियों को युवाओं के मध्य जा कर समझायेंगे। इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, रवि मनोचा, अभिषेक गौड़, रजनीश सहगल, अंकित सेन्थवाल, बलराज धींगरा, संदीप, नीरज मनोचा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *