हरिद्वार। एक घर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों के हौंसले पिता पुत्र के साहस ने पस्त कर दिए। जिसके चलते फरार हो रहे बदमाशों मेे से एक को मौके पर पकड़ लिया गया। साहस का परिचय देते हुए बदमाश को पकड़ने वाले पिता-पुत्र को एसएसपी ने सम्मानित किया।
बता दें कि 15 मार्च को 03 बदमाश लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर मेे नीरपाल सिंह पुत्र रत्न सिंह के घर लूट के इरादे से घुसे। जहां आते ही बदमाशो ने लूटपाट शुरू कर दी,विरोध करने पर एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष के उपर तमंचे से फायर कर दिया था, जिसमें वह बाल बाल बच गया। मारपीट में घायल होने व फायर से बाल-बाल बचने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए दोनों ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड लिया था, जबकि 02 अन्य बदमाश मौके से भाग गए थे।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी घीस्सुपुरा पथरी को 01 तमंचे,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लक्सर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया।
बदमाश गगन से पूछताछ करने पर आरोपी मेे बताया कि उसने अपने भाई वतन व नितिन के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान इनके द्वारा बनाए गए सपेरा गैंग द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की भी जानकारी मिली।
जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुए एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशांदेही पर विभिन्न वारदातों से चोरी का माल बरामद कर लिया।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम गगन पुत्र ओमप्रकाश, नितिन पुत्र विनोदनाथ, पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासीगण ग्राम घीस्सुपुरा पथरी, हरिद्वार व गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्ट आश्रम थाना श्यामपुर बताए। जबकि वतन पुत्र ओमप्रकाश, घमीर पुत्र नीटू व नीटू पुत्र कमलू निवासीगण ग्राम घीस्सुपुरा पथरी जिला हरिद्वार फरार बताए गए हैं।