स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से सीएम ने किया संवाद

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने कलक्ट्रेट वीसी रूम से वर्चुअल माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत संवाद स्थापित किया।
संवाद कार्यक्रम उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के 95 ब्लॉकों में वर्चुअल माध्यम से आयोजित गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सभी जनपदों के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद स्थापित किया। हरिद्वार के सभी छह विकास खण्डों में वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरिद्वार से सार्थक स्वयं सहायता समूह की पूनम शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा समूह कई तरह के प्रसाद बनाता है। उन्होंने बताया कि हमारे समूह से छह ग्राम संगठनों के 60 महिलायें जुड़ी हैं। इलाइची दाना, बिन्दी आदि बनाने के लिये मशीनें लगी हुई हैं, जिससे अब प्रसाद बनाने में काफी सुविधा हो रही है।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूनम शर्मा से पूछा कि अपने समूह को और बढ़ाने में आपकी क्या योजना है। इस पर पूनम शर्मा ने बताया कि काफी सारी महिलायें हमारे समूह से जुड़ना चाह रही है, जिन्हें हम शीघ्र ही अपने समूह में शामिल कर विकास की राह दिखायेंगे।
संवाद कार्यक्रम में विमला जोशी, राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह, रेनू चौहान, महिला शक्ति स्वयं सहायता समूह, रूख्शार, हुसैन स्वयं सहायता समूह, लकी स्वयं सहायता समूह, नीरज, पूनम तोमर, संस्कार, नमन ग्राम संगठन से, राखी, सुश्री पूजा, निकिता अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने-अपने आकर्षक उत्पादों का स्टॉल भी लगाया था। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सहायक परियोजना निदेशक नवनीत घिल्डियाल आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *