हरिद्वार। पिंजरा तोड़कर फरार हुए गुलदार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। टीम ने गुलदार को चिड़ियापुर रेंज में बने रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। गुंलदार के पकड़े जाने से विभाग ने चैन की सांस ली है।
बता दें कि एक माह पूर्व रूड़की के धनौरी क्षेत्र में गुलदार का आंतक फैला हुआ था। जिसके चलते वन विभाग ने गुलदार का पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगया था। गुलदार एक माह पूर्व पिंजरे में कैद भी हो गया। किन्तु गुलदार के पकड़े जाने के बाद उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गयी। भीड़ को देख गुलदार बौखला गया और ंिपजरा तोड़कर फरार हो गया था। उसके बाद से ही क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल था। गुलदार के फरार हो जाने के बाद से ही वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही थी। आज पुनः गुलदार वन विभाग के लगाए जाल में फंस गया। जिसके बाद से वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने गुलदार को पकड़कर चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।