हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस का अवसर पर आज हरिद्वार प्रेस क्लब ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है। नहर पटरी पर करीब 2 किलोमीटर की ऑक्सीजन लेन की शुरुआत की है। सिंहद्वार से गुरुकुल नहर पटरी पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महामंत्री सहित कई सदस्यों ने ऑक्सीजन देने वाले पेड़ांे का रोपण किया। इन पेड़ों में मुख्यत पीपल, बरगद, नीम और आंवले के पेड़ों का रोपण किया गया। इसी के साथ प्राधिकरण ने आज एक शहरी पोषण वाटिका नाम से एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करते हुए घरों में और गमलों में उगाए जा सकने वाले सब्जियों के पौधों के बीज का वितरण भी शुरू किया ।
शहरी क्षेत्रों में लगातार बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए हरिद्वार प्रेस क्लब ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर शहर के पर्यावरण को बचाने के लिए नई शुरुआत की है। हरिद्वार में शुद्ध वातावरण में घूमने के लिए पर्यत स्थान नही होने से नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि शहर में नागरिकों को शुद्ध पर्यावरण प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब और हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने सिंहद्वार गुरुकुल कांगड़ी नहर पटरी को ऑक्सीजन लेन में बदलने के लिए कुछ खास पेड़ों का आज रोपण किया जो मुख्यत ऑक्सीजन छोड़ते है। पीपल, बरगद, नीम, आंवला जैसे पेड़ो से हमे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चैक तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर की नहर पटरी शहर पर सुबह और शाम हजारों लोग घूमने के लिए आते है। इसी को देखते हुए नहर पटरी को ऑक्सीजन लें के रूप में विकसित करने की विकास प्राधिकरण ने प्रेस क्लब को साथ मिलकर योजना तैयार की। इसी योजना के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑक्सीजन लेन की शुरुआत की गई ताकि शहरवासियों को शुद्ध पर्यावरण में घूमने का मौका मिल सके।
इसी के साथ आज ही प्राधिकरण ने एक और अनूठी योजना भी शुरू की है। प्राधिकरण ने आज शहरी पोषण वाटिका के नाम से एक योजना की शुरुआत की। प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा में बताया कि शहरी पोषण वाटिका का मुख्य उद्देश्य लोगांे को पोषण युक्त सब्जियां घर पर ही मिल सके इसके लिए हम बेल पर उगाने वाली लौकी, कद्दू, करेले आदि सब्जियों के बीज का वितरण कर रहे है जिसको लोग अपने घरों में गमलों में, या घरों में खाली पड़े स्थान पर उगा सकते है। इससे लोगो को शुद्ध सब्जी तो मिलेगी ही घर का पर्यावरण भी शुद्ध होगा। साथ ही घर में ही सब्जियां उगाने से पैसों की भी बचत हो सकेगी। इस मौके पर सभी ने यह संकल्प भी लिया कि आज रोपित किये पेड़ांे का संरक्षण और देख रेख भी करेंगे। सचिव ललित नारायण मिश्रा में बताया कि शहरी पोषण वाटिका योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर या आसपास सब्जियों के पौधों के रोपण के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्राधिकरण के उद्यान विभाग से बीज निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी और महामंत्री राजकुमार ने भी कहा कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण की ऑक्सीजन लेन के विकास में और शहरी पोषण वाटिका योजना में मुख्य भूमिका रही है। प्राधिकरण की दोनों योजनाएं पर्यावरण को शुद्ध बनाने में काफी सहायक सिद्ध होंगे।