चार धाम यात्रा को खोला जाना आवश्यकः सुनील

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड पर चार धाम यात्रा सम्बंधित मुख्यमंत्री के विचारणीय बयान का विरोध जताते हुए चार धाम यात्रा को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शीघ्र खोले जाने की मांग उठाई। सुनील सेठी ने कहा कि चार धाम यात्रा पहाड़ से लेकर मैदान तक प्रत्येक व्यापारी की आर्थिक स्रोत्र का मुख्य साधन है। उत्तराखण्ड का आधा व्यापार चार धाम यात्रा पर टिका है। पिछले वर्ष से यात्रा शुरू न होने की स्तिथि में पर्यटन से जुड़ा हर व्यापारी भुखमरी की कगार पर खड़ा है। अब अगर इस वर्ष भी यात्रा शुरू नहीं होती तो व्यापारी आत्महत्या को मजबूर होगा। उन्होंने कहाकि सरकार को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा सुचारु रूप से शुरू करवानी ही पड़ेगी। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नाथीराम सैनी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया एवं टैक्सी यूनियन पूर्व प्रधान धर्मपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यटन से जुड़ा व्यापारी ट्रेवल्स से जुड़ा व्यापारी कैसे अपने परिवार को पाल रहा है, मुख्यमंत्री इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री को समझना चाहिए की चार धाम यात्रा पहाड़ से मैदान तक पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति के लिए संजीवनी है ।अगर उसे नही खोला गया तो पर्यटन से जुड़े व्यापारियों के परिणाम बहुत दुखदाई होंगे। विरोध जताने वालो में हन्नी दामिर, तेजपाल सिंह, राजेन्द्र कुमार, सीता राम, नरेश, दीपक कुमार, नदीम अहमद, जोनी मालवा, मनीष बक्शी, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, विजेंदर कुमार,हैप्पी , सोनू चैधरी, प्रमोद रावत, मानव कुमार उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *