हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने धीरवाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को सोने की चैन, और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पंकज बंसल पुत्र राम गोपाल बंसल निवासी पुलिस चौकी खड़खड़ी के सामने कोतवाली हरिद्वार ने ज्वालापुर कोतवाली में ज्वालापुर से दीपावली की खरीददारी कर वापस लौटतेे समय भेल सेक्टर 2 स्थित नेहरू युवा केंद्र के सामने पीछे से दो अज्ञात लड़कों ने उसकी पत्नी के गले से साने की चेन छीन ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। पुलिस ने रात भर चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ लिया। आज ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धीरवाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उनके पास से छीनी गयी सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विशाल कुमार सैनी पुत्र नरेश कुमार सैनी निवासी डोसनी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार हाल निवासी नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार व नितिन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।