कूड़ा जलाने पर एसडीएम ने चरखी संचालकों पर की कार्रवाई, जारी किया नोटिस

Haridwar Latest News

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में गन्ना चरखी पर रबर, प्लास्टिक और दूसरे अपशिष्ट जलाए जाने की शिकायतों पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने रजबपुर गांव में दो गन्ना चर्खियों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान यहां रबड़ और प्लास्टिक आदि जलते हुए मिले। एसडीएम ने दोनों चरखी को बंद करा दिया। चरखी स्वामियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
विदित हो कि चीनी मिल का पेराई सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है। लेकिन क्षेत्र में गन्ना चरखी एक माह से अधिक समय से चल रहीं हैं। चरखी पर गन्ने का रस पकाकर गुड़, शक्कर आदि बनाने के लिए जलने वाली भट्ठियों पर गन्ने की खोई, लकड़ी आदि ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होती हैं। लेकिन लकड़ी आदि ईंधन महंगी होने के कारण चरखी स्वामी रबड़, प्लास्टिक समेत दूसरे अपशिष्ट जला रहे हैं। इससे प्रदूषण के साथ ही आसपास रहने वालों को सांस और फेफड़ों, आंखों से संबंधित बीमारियां होने का खतरा रहता है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि दोनों चरखी मालिकों से नोटिस जारी जवाब तलब किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरे चरखी संचालकों की जांच के लिए भी टीमों का गठन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *