उत्तराखंड आबकारी विभाग के 13 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। तीन वर्षों से एक ही स्थान व गृह जनपद में तैनात रहने वाले आबकारी के 13 निरीक्षकों का विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त ने स्थानांतरण के आदेश दिये हैं।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल से अधिक एक स्थान पर डटे आबकारी इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। जिसके तहत संजय रावत को सेक्टर-1 देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती हरिद्वार में दी गई है। वीरेंद्र जोशी को सेक्टर-2 मसूरी देहरादून से कार्यमुक्त कर सेक्टर-2 रुड़की हरिद्वार में तैनाती मिली है। भरत सिंह प्रसाद को सेक्टर-3 ऋषिकेश देहरादून से कार्यमुक्त कर सेक्टर-1 टिहरी गढ़वाल में नियुक्ति दी गई ङै। कुमारी सरोज पाल को सेक्टर- 4 चकराता देहरादून से कार्यमुक्त मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल मंडल में तैनाती दी गई है। जबकि, रीना रौथाण को दून वैली डिस्टलरी देहरादून से कार्यमुक्त कर सेक्टर 4 यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है। आदेश के मुताबिक, खजान सिंह शर्मा को देहरादून से कार्यमुक्त कर जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार नियुक्त किया गया है। मनोज कुमार को देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती सेक्टर-2 कर्णप्रयाग चमोली में दी गई है। सुंदर सिंह तोमर को तिमली चेकपोस्ट देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती आबकारी मुख्यालय देहरादून में तैनाती मिली है। केके सोती को दून वैली देहरादून से कार्यमुक्त सेक्टर-2 पुरोला उत्तरकाशी नियुक्ति दी गई है। जबकि, उन्हें सेक्टर-3 बड़कोट उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नीलम राणा को सीएसडी डिपो देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती आबकारी मुख्यालय देहरादून और शालिनी शर्मा को आबकारी मुख्यालय देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती देहरादून दी गई है और ब्रांड अनुज्ञापन देहरादून का उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि, सुजाहत हसन को आबकारी मुख्यालय देहरादून से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती जनपदीय प्रवर्तन नैनीताल और लक्ष्मण सिंह बिष्ट को सेक्टर- 1 हरिद्वार से कार्यमुक्त कर सीएसडी डिपो देहरादून बनाया गया है। जबकि इनको जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।