गुलदार के हमले का रौंगटे खड़े कर देने वाला वाकया सामने आया है। जहां काम खत्म करके लौट रहे एक ठेकेदार पर दो गुलदारों ने हमला कर दिया। हमले मेे बामुश्किल ठेकेदार की जान बची। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामला अल्मोड़ा जिले के अन्तर्गत शीतलाखेत वन रेंज के ग्राम रेंगल का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उप्र के अमरोहा निवासी इकरार सैफी ठेकेदारी का काम करता है। आज शुक्रवार सुबह वह किसी काम से नैनीताल जा रहा था इसी दौरान रास्ते मेे तकरीबन 8 बजे खूंट- काकड़ीघाट मोटर मार्ग में रेंगल गांव के पास पहुंचते ही उन्हें सड़क पर एक गुलदार बैठा दिखाई दिया। जिसे देख उसने बाइक रोक दी। करीब 15 मिनट बाद जब गुलदार सड़क से नीचे की ओर गया, तो उसने बाइक आगे की ओर बढ़ाई। इसी दौरान गुलदार ने चलती बाइक पर छलांग लगा दी। लेकिन गुलदार बाइक के पीछे की ओर गिर पड़ा। इसी दौरान दूसरे गुलदार ने उनके पैर में पंजा मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। लेकिन इकरार ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर बाइक आगे की ओर भगा दी। इस तरह बामुश्किल ठेकेदार की जान बच पाई।
वहीं दूसरी ओर घटना के कुछ समय बाद ग्राम बलम निवासी एक व्यक्ति बाइक से अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। तभी लोगों ने उन्हें इकरार के साथ हुई घटना के बारे में बताया और आगे जाने के लिए मना किया। लेकिन लोगों के मना करने के बावजूद वह आगे बढ़ गया। इसी बीच थोड़ी दूरी पर उसे भी गुलदार टहलता नजर आया। जिसके बाद उसने भी बाईक दौड़ा दी।