मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना लैंगिक असमानता को दूर करेगी: रेखा आर्य

Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रसव उपरांत मां और नवजात बच्चियों को स्वच्छ, स्वस्थ व पोषक जीवन देने के साथ लैंगिक असमानता को दूर करने के सहायक होगी। यह बात आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कही।
बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम की ओर से बहादराबाद में आज मुख्यमंत्री महा महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहाकि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना रेखा आर्य की ही देन है, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लागू किया। कहा कि श्रीमती आर्य की विकास परक योजनाओं का लाभ आज प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अपने संबोधन में मौजूद मातृ शक्तियों को नमन करते हुए उन्होंने सभी को बधाई देकर कहा कि आप ने बेटी को जन्म दिया। राज्य सरकार आपकी आभारी है। कहा कि बेटियां हमारी शान है और अभिमान भी। इन बेटियों से ही संसार संचालित होता है। बताया कि सरकार मातृ शक्तियों को बच्चे के साथ स्वच्छ और स्वस्थ रखना चाहती है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री महा लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। बताया कि वैष्णवी किट से इसकी शुरुआत की गई थी, जो इसका मिनी रूप थी। उन्होंने कहा कि समाज मंे बेटी के बारे में गलत धारणा है कि बेटी इज्जत है और बेटों के लिए संपत्ति। कहा कि अब हमें यह धारणा बदलनी है, बेटियां हमारी इज्जत भी है और उसकी संपत्ति भी। उन्होंने सरकार की बेटी पैदा होने पर 11 हजार की धनराशि वाली योजना का जिक्र किया और कहा कि यह सिर्फ हमारी सरकार ने किया। उन्होंने महिलाओं से अपनी बच्चियों को सुरक्षित वातावरण देने की अपील ली। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने करीब 100 महिलाओं को मुख्यमंत्री महा लक्ष्मी योजना किट वितरित की। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी देव सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, ग्राम प्रधान सुनीता राणा, सभासद गरिमा सिंह, मंडल अध्यक्ष शीतल पुंडीर, अध्यक्ष दुग्ध संघ हरिद्वार डॉ. रणवीर सिंह, विमला, संतोष सैनी, रजनी वर्मा, मन्नू रावत, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *