हरिद्वार। एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर स्वाहा हो गई हैं। आग इतनी भयंकर थी कि उसने मेडिकल स्टोर के ऊपर एक मोबाइल की दुकान और बराबर में किताबों के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना जिले के लक्सर स्थित बाजार की है।
सूचना मिलते ही लक्सर के तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों और दुकान मालिकों से घटना की जानकारी जुटाई। मेडिकल स्टोर स्वामी बाबू खान ने बताया कि वह शाम को मेडिकल स्टोर बंद करके घर चला गया था। आज सुबह फोन पर उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग लगी है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। जहां दूकान में रखी सारी दवाइयां जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मेडिकल स्टोर की दवाइयां तो जलकर खाक हो गई थी, लेकिन आसपास की दुकानों में आग फैलने से पहले ही दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। लक्सर तहसीलदार ने बताया शार्ट सर्किट की वजह से भी आग लग सकती है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।