हरिद्वार। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने ज्वालापुर स्थित एक मुस्लिम फंड संचालक व उसके बेटे पर गबन के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से ही गबन का आरोप थाने में दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक इकरार पुत्र यासीन निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी हरिद्वार ने कबीर म्यूच्यूअल बेनिफिट निधि लिमिटेड मुस्लिम फंड मेन रोड ज्वालापुर हरिद्वार के संचालक अब्दुल रज्जाक पुत्र सरफुद्दीन व अजहर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासीगण ग्राम सराय संचालक कबीर म्यूच्यूअल बेनिफिट निधि लिमिटेड मुस्लिम फंड मेन रोड ज्वालापुर हरिद्वार पर 5 लाख रुपये लेकर फरार हो जाने के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने पुलिस को इस मामले में मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विवेचना उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक को सौंपी गई है। मुस्लिम फंड के संस्थापक अब्दुल रज्जाक के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर में मुकद्मा पंजीकृत है।