नैनीताल बैंक में सेंधमारी,एक एक कर चोर ने तोड़े आठ ताले;घटना से पुलिस महकमें मेे मचा हड़कंप

Crime uttarakhand

कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है। जिसके बाद से पुलिस महकमें मेे हड़कंप मचा हुआ है। घटना का पता बैंक कर्मचारियों को आज गुरुवार को लगा। जिसके बाद शाखा प्रबंधक की ओर से रानीखेत कोतवाली मेे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

जानकारी के मुताबिक बीती बुधवार रात एक शातिर चोर रानीखेत के ठंडी सड़क पर स्थित नैनीताल बैंक शाखा में घुस आया। बैंक में घुसने से पहले उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटे। इसके बाद उसने बैंक परिसर में लगे बल्ब को भी तोड़ दिया।

एक दो नहीं, 8 ताले तोड़े

चोर के शातिराना अंदाज देखिए कि उसने अकेले ही चंद मिनटों में गैस कटर के माध्यम से बैंक के चैनल, मुख्य दरवाजे के साथ ही स्ट्रांग रूम के तालों को तोड़ डाला। जिसके बाद गैसकटर से बैंक के लॉकर को काटने का प्रयास किया। हालांकि वह ऐसा करने में वह नाकाम रहा। जिसके बाद ​चोर बैरंग वहां से लौट गया।

बैंक का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित

चोरी के इस प्रयास में बैंक की किसी चीज को कोई नुकसान नहीं हो पाया। बैंक के सभी लैपटॉप व कंप्यूटर सेट सुरक्षित हैं। सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो वहां ताले टूटे देख उनकी पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। वही, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से एसओजी टीम भी घटनास्थल पहुंची।

पूरी तैयारी के साथ आया था चोर

बड़े शातिर प्रवृति का यह चोर लॉकर से रुपये ले जाने के लिए अपने साथ कट्टे भी लाया था। मगर लॉकर नहीं काट सका तो कट्टे बाहरी कमरे में फैंक गया।

इलाके की पूरी जानकारी रखी हुई थी

घटनास्थल से लगी कैंट बोर्ड व ठीक सामने कोतवाली और ऊपरी दिशा में सेना की आवासीय कालोनी है। मगर अलसाई रात में किसी को भनक तक नहीं लगी। अंदेशा है कि शातिर पहले क्षेत्र की रेकी कर चुका था। कोतवाली से कुछ ही दूरी पर चोरी के प्रयास की इस घटना के बाद पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े होने लगे है। घटना के बाद शाखा प्रबन्धक राहुल ऐरी की ओर से अज्ञात के खिलाफ कोतवाली रानीखेत में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीओ रानीखेत टी.आर वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम जांच में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *