उत्तराखंड के चारधामों मेे से बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा तो पहले ही हो चुकी है बस यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे की घोषणा शेष थी, जो आज सोमवार को शीतकालीन यमुना मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक में विधिवत रूप से शुभ मुहूर्त निकालकर की गई।
तीर्थ पुरोहित समाज की उपस्थिति में यमुना जयंती के पावन पर्व पर चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कर्क लग्न अभिजित मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
विदित है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे जबकि 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार सभी तरह की तैयारियों में जुटी हुई है।