रुड़की रेलवे स्टेशन पर जल्द लगेगा “हैल्थ एटीम”: प्रदीप त्यागी

dehradun Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रेल मंत्रालय की नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी के प्रयासों से शीघ्र ही रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक “हेल्थ एटीएम” लगाया जाएगा ताकि रेलयात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचाया जा सके। इस हेल्थ एटीएम में लगी जांच मशीनों से स्टेशन पर यात्रीगण अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं, जिसमें नाममात्र का शुल्क देकर शुगर, ब्लड़ प्रेशर सहित स्वास्थ सम्बन्धी कई जांचे हो सकेगी। प्रदीप त्यागी ने रुड़की स्टेशन पर यह हेल्थ एटीएम लगाने का प्रस्ताव उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी व उपमहाप्रबंधक विनम्र मिश्रा को भेजा है। इसके अलावा उन्होंने अगले वर्ष कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिए हरिद्वार से दिल्ली व हरिद्वार-काठगोदाम रूट पर मेट्रो से भी एडवांस तकनीक पर आधारित “रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन” चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है ताकि कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रीय जनता को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने दिव्यांग यात्रियों के यात्रा पास डीआरएम कार्यालय की बजाए स्थानीय स्टेशनों के पर ही बनाए जाने की मांग भी महाप्रबंधक से की है। शीघ्र ही रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिलकर हरिद्वार व रुड़की क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निराकरण कराया भी जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *