ऋषिकेश। बीते शुक्रवार देर रात केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना साथ ही एम्स की सभी व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्री शुक्रवार को गढ़वाल दौरे पर थे। अपने दौरे के दौरान वह एम्स ऋषिकेश पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल चाल जाना साथ ही हॉस्टल की मेस में एमबीबीएस के छात्रों के साथ चाय पर करते हुए अमृतकाल में देश के विकास में योगदान के लिए संदेश भी दिया। इस दौरान एम्स की निदेशक प्रो० मीनू सिंह सहित सस्थन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।