बिना अनुमति शोभा यात्रा निकालने पर 300 से अधिक लोगों पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज

Crime Haridwar

हरिद्वार। बिना प्रशासन की अनुमति के ज्वालापुर के 4 अलग अलग क्षेत्रों में शोभा यात्रा निकालने पर उनके आयोजकों सहित करीब 300 समर्थकों पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 143/144  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार क्षेत्र मेे रामनवमी के अवसर पर बिना अनुमति के ख़तरनाक अस्त्रों के साथ शोभा यात्रा निकाल कर अव्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में 4 अलग अलग संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा के आयोजको पवन भगवा ,गौरी शंकर ,राहुल त्यागी ,सोनू थापा ,आशीष साहू ,लड़की पंडित ,गगन राठौर सहित उनके क़रीब 300 समर्थकों के खिलाफ चौकी प्रभारी बाज़ार सुनील रमोला की ओर से आईपीसी की धारा 143/144  के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सभी चारो शोभायात्रा के आयोजकों को प्रशासन की ओर से कोई लिखित अनुमति जारी नहीं की गई थी। बावजूद इसके इन लोगों के द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों में शोभा यात्राये निकाली गई थी। जिसके बाद चौकी प्रभारी बाज़ार सुनील रमोला की ओर से इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 143/144  के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *