मेयर पति ने विरोध स्वरूप में मुडवाया सिर

Haridwar Latest News Main News political

पार्षदों के पार्टी छोड़ने को बताया जनता का अपमान
हरिद्वार।
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को मिले जनादेश के बाद गैर भाजपाई पार्षदों को तोड़कर भाजपा में शामिल हकिए जाने को मेयर पति ने इसे जनादेश का अपमान करार देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर मुण्डन करवाकर विरोध जताया।
बता दें कि हाल ही में तीन पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वॉइन की। इस बात से गुस्साए हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर नगर निगम में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विरोध स्वरूप सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सिर मुंडवाया। बता दें कि कांग्रेस के तीन पार्षदों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली। इसके बाद अब कांग्रेस में 16 पार्षद शेष रह गए हैं, जबकि भाजपा में पार्षदों की संख्या 42 हो गई है।
ज्वॉइनिंग के बाद बागी पार्षद ने मेयर पर निशाना साधा तो मेयर ने छोड़कर गए पार्षदों पर सत्ता के लालच में चले जाने पर इसे जनादेश का अपमान करना बताया। प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेयर अनीता शर्मा ने कहाकि चुनाव में भाजपा के 33, कांग्रेस के 19 व 8 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए थे। बावजूद इसके मदन कौशिक लगातार भय दिखाकर पार्षदों को जबरन तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। कहाकि शहरी विकास मंत्री जनादेश को धन बल बौर सत्ता बल के द्वारा कुचलने का कार्य कर रहे हैं। खन्नानगर स्थित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवासीय कार्यालय पर मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक के नेतृत्व में इंद्रा बस्ती के पार्षद विकास कुमार और बिल्वकेश्वर वार्ड से प्रत्याशी रहे विक्की कोरी ने भाजपा ज्वॉइन की थी। ज्वॉइनिंग कर पार्षद विकास कुमार ने कहा था कि मेयर के कार्य संतोषजनक नहीं है, जिससे क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। मुकेश कौशिक व मंडल अध्यक्ष कामिनी सड़ाना ने बताया कि अभी कांग्रेस के अन्य पार्षद उनके संपर्क में हैं। इस पर मेयर अनीता शर्मा ने आरोप लगाया है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को अगले विधानसभा चुनाव में हार निश्चित नजर आने से मेयर को कमजोर करने के लिए कांग्रेस के पार्षदों को धनबल पर भाजपा में शामिल करा रहे हैं। 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी ने दूसरी पार्टी के पार्षदों को तोड़ा है। जनता इसका माकूल जवाब देगी।

अपनों ने छोड़ा मेयर का साथ
प्रेसवार्ता करने आईं मेयर अनीता शर्मा का उनके ही कांग्रेसी साथियों ने वार्ता से ठीक पहले साथ छोड़ दिया और वे बिना प्रेसवार्ता में शामिल हुए ही लौट गए। कांग्रेसी नेता अम्बरीष कुमार व अन्य मेयर पति के पार्टी लाईन से हटकर किए जाने वाले कृत्यों से नाराज दिखे और इसी दौरान नेताओं के बीच खासी नोंकझोंक भी हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना था कि बैठक में रणनीति पर चर्चा की गई थी, किन्तु मेयर पति मनमाना कार्य कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता से पूरी मेयर ने बहाए आंसू
प्रेसवार्ता से पूर्व कांग्रेसियों के बीच तालमेल का अभाव दिखने से नाराज मेयर अनीता शर्मा प्रेस क्लब में ही काफी देर तक आंसू बहाती रहीं। इसी दौरान कुछ कांग्रेसी प्रेसवार्ता निरस्त करने की बात कहते नजर आए जो कुछ मेयर को चुप कराने में जुटे रहे। काफी देर की मशक्कत के बाद मेयर की मौजूदगीह में मेयर पति ने वार्ता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *