न्यायालय परिसर में घुसा पानी का सैलाब
हरिद्वार। पिछले चार दिनों से चल रही भारी बरसात से जहा एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है वहीं मैदानी क्षेत्रों मेे भी बरसात ने अपना कहर मचाया हुआ है। धर्मनगरी हरिद्वार का दिल कहे जाने वाला रानीपुर,चंद्राचार्य चौक पूरी तरह पानी में डूबा रहा।
बीते रात से लगातार हो रही भारी बरसात से रानीपुर मोड़ चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक,आर्य नगर, ज्वालापुर अंडरपास मेे भारी पानी भर गया,जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। वहीं उत्तरी हरिद्वार व मध्य हरिद्वार की कई कॉलोनियों मेे,लोगों के घरों में पानी घुस गया। सबसे बुरी स्थिति चंद्राचार्य चौक के पास देखी गई, जहा कई फीट तक पानी सड़कों पर भर गया। जिसके चलते कांवड़ यात्रा पर भी इसका असर साफ देखा गया। इसके साथ ही पानी ने स्थानीय लोगों व राहगीरों के भी पांव बांध दिए।
दुकानों व कॉम्प्लेक्स में घुसा पानी
बीते सोमवार शाम से लगातार हो रही भारी बरसात से चंद्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक,रेलवे अंडरपास तक आसपास के कई घरों, कॉम्प्लेक्स व दुकानों में पानी घुस गया। जिसके चलते कारोबारियों व स्थानीय निवासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
जिला न्यायालय परिसर में उमड़ा पानी का सैलाब
शहर से देहात तक सब जगह पानी ही पानी हुआ। रोशनाबाद स्थित जिला न्यायालय परिसर में भी पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। वकीलों के चैंबर में पानी भर जाने से वकीलों को नों वर्क करना पड़ा। वहीं कलेक्ट्रेट में भी कुछ ऐसे ही हालात बने रहे।
पानी के सैलाब से निकल रहे कांवड़िए
बोल बम बम बम व हर हर महादेव के जयकारों के बीच हरिद्वार से जल भरकर निकले आस्था के पुजारियों को सड़कों पर फैले पानी का सैलाब भी नहीं रोक पाया। जहा भारी जलभराव के चलते स्थानीय निवासी,व्यापारी दुजबे बन्द रख घरों में कैद दिखे वहीं गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों के मार्ग मेे पानी का ये सैलाब भी बाधा नहीं बन सका।