बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा तो होगी कड़ी कार्यवाही; एसएसपी ने दिए निर्देश

Education Haridwar

हरिद्वार। वार्षिक परीक्षाओं को लेकर जिले के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चेतावनी दी कि अगर डीजे के शोर से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा तो संबन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति बेहद सख्त हैं तो वहीं जनहित के प्रति भी बेहद संजीदा है। दरअसल उत्तराखंड में जल्द ही बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में बजने वाले तेज आवाज में डीजे को लेकर उन्होंने सख्त चेतावनी दी है। बच्चों की पढ़ाई में कोई खलल ना पड़े इसके लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बाकायदा एक वीडियो संदेश जारी कर जिले के सभी परीक्षार्थियों व उनके अविभावकों से यह आग्रह किया कि अगर उनके आसपास रात्रि 10 बजे के बाद कोई भी तेज आवाज में डीजे बजता है तो 112 या निकटतम थाने अथवा एसएसपी आवास में शिकायत करें।

बता दें कि प्रदेश में जल्द होने जा रही बोर्ड परीक्षाएं को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक गाईडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित डेसीबल एवं निश्चित समयावधि तक ही डीजे बजेंगे। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी सम्बन्धित थानों को निर्देश जारी किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *