मशीनों की खरीद के नाम पर करता था ठगी, आरोपित को पुलिस ने लुधियान पंजाब से किया गिरफ्तार

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

लघु उद्यमी के साथ आरोपित ने की थी साढ़े प्रन्द्रह लाख की ठगी
हरिद्वार।
इंजेक्शन मॉडलिग मशीनों की खरीद के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने पुजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। आरोपित के खिलाफ जनपद के भगवानपुर में मुकद्मा दर्ज था।


जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर निवासी शहजाद ने कस्बा भगवानपुर में प्लास्टिक के खिलौने बनाने के काम के लिये इन्जेक्शन मॉडलिग मशीनें गूगल में सर्च कर आँनलाईन इंडिया मार्ट बेबसाईट, ऐप के जरिये लुधियाना पंजाब स्थित प्रिनैक्स इन्जीनियरिग वर्क्स के स्वामी जसविन्द्र सिंह कालसी से मंगवाई थीं। मोबाइल पर हुई बातचीत में सम्बन्धित फर्म से 02 मशीनों का सौदा बाईस लाख चौबीस हजार बत्तीस रुपए में तय किया गया था। मशीनों की कोटेशन के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा साढ़े पन्द्रह लाख रुपए एडवाँस दिए गए थे। एडवांस पेमेंट मिलने के बाद सप्लायर ने अपनी फर्म का स्थान बदल दिया और धनराशि की धोखाधडी कर मशीने भी उपलब्ध नहीं कराई। इस संबंध में पीडि़त शहजाद ने भगवानपुर थाने में धोखाधड़ी के संबंध में तहरीर देकर 31 मई को मुकद्मा दर्ज कराया था।


धोखाधड़ी होने के बाद शहजाद को बै।क की किस्त का भुगतान करने में भी परेशानी सामने आने लगी। मुकद्मा दर्ज कर पुलिस जांच में सामने आया की आरोपित इण्डिया मार्ट बिजनेस एप के माध्यम से लोगांे से धोखाधडी कर अपनी फर्म का ठिकाना बदल कर इधर-उधर हो जाता है। जिस कारण आरोपित काफी समय से पकड में नहीं आ रहा था।


पुलिस जांच में ठीक ऐसे ही गौतम बुद्व नगर उ.प्र. निवासी एक और लघु उद्यमी के साथ ठगी करने के प्रयास की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने यूपी के उद्यमी के माध्यम से आरोपित को ट्रैप करने के लिये एक जाल बिछाया। उन्होंने लुधियाना पंजाब मंे इन्जेक्शन माडलिंग मशीन दिखाने के बहाने रायपुर थाना मोतीनगर लुधियाना पंजाब से आरोपित जसविन्दर सिंह कालसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने धोखाधड़ी की बात कबूली। आरोपित ने अपना नाम जसविन्दर सिह कालसी पुत्र प्रताप सिह निवासी गुरू अमरदास कालोनी ग्यासपुरा थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व दो सिम बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *