हरिद्वार के कारोबारी से हड़पे 10 लाख, उद्यमी व बैंककर्मी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज

big braking Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार। जमीन खरीदने के नाम पर एक होटल व्यवसायी से दस लाख रुपये हड़प लेने का मामला सामने आया है। रकम मांगने के बाद भी आरोपित बहाने बनाता रहा। इस मामले में बैंक कर्मी की संलिप्तता भी बतायी जा रही है। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने व्यवसायी और बैंक कर्मी दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मिजी जानकारी के मुताबिक हरिद्वार निवासी अमित पंजवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पूर्व उन्होंने व उनकी पत्नी मित्रा पंजवानी ने ललित कुमार निवासी हाईटेक पार्क सलेमपुर महदूद व एन 69 शिवालिक नगर से एक पापर्टी खरीदी थी। इसके चलते ललित ने किसी काम के लिए उनसे 10 लाख रुपये उधार मांगे और उस रकम को जमीन की रजिस्ट्री से पूर्व लौटा देने की बात कही। इस पर ललित के खाते में 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए।

आरोप है कि बीते 27 सितम्बर को ललित से पैसों का तकादा किया। तो ललित ने आटीजीएस के माध्यम से एचडीएफसी बैंक रानीपुर मोड़ से पैसे डालने की बाम कहते हुए फोन में खाते से रुपये कटने का मैसेज दिखाया। बावजूद इसके पैसे नहीं पहुंचे। जांच में बैंक की आरटीजीएस स्लिप में धोखाधड़ी करते हुए पैसे वापस न करने के लिए एक अंक कम अंकित किया गया। पुलिस ने आरोपित ललित कुमार व बैंक कर्मी विकास नेगी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *