ब्रह्मलीन डॉ. श्याम सुंदर शास्त्री भवन का हुआ लोकार्पण

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। ब्रह्मलीन डॉ श्यामसुंदर शास्त्री महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव आज धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर उनकी याद में बनाये गए भवन का लोकार्पण भी किया गया। नवनिर्मित भवन का नाम श्यामसुंदर दास भवन रखा गया है। भवन के लोकार्पण के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण सहित बड़ी संख्या में साधु-संतों और उनके अनुयायियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,
इस मौके पर उनके शिष्य रवि शास्त्री महाराज ने कहा कि आज अपने ब्रह्मलीन गुरुजी के जन्मशताब्दी महोत्सव के मौके पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण उनकी याद में हरिद्वार आने लाखों श्रद्धालुओं को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि गुरु जी जीवन भर संस्कृत और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करते रहे। उनकी याद में बनाया यह भवन हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगा।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ब्रह्मलीन महाराज की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि महाराज को समाज के उत्थान की बहुत चिंता रहती थी। उन्होंने संस्कृत जगत में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने की बात भी हर समय किया करते थे।
पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने भवन के लोकार्पण पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन देश दुनिया से हरिद्वार आने वाली जनता की सेवा करेगा, जिसका नाम ब्रह्मलीन महाराज की याद में श्याम सुंदर भवन रखा गया है।
इस अवसर पर म.म. स्वमी हरिचेतनानंद महाराज, बाबा हठयोगी, म.म. अर्जुनपुरी समेत अनेक संत व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *