हरिद्वार। आईपीएल में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से सट्टा पर्चा, नोट बुक, पैन, 2 मोबाइल फोन व 15 हजार रुपए बरामद किए गए। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मुखवीर की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएल मैचों में आनलाइन सट्टे की खाईबाडी करते हुए 2 युवकों को मोहल्ला मैदानियान के अम्बेडकर चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शाहरुख पुत्र रियाजुल व शाहनवाज पुत्र रियाजुल निवासी मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से सट्टे सम्बन्धी कई दस्तावेज बरामद कर अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई है। आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के नाम पर अभियुक्तों ने राज्य के कई हिस्सों में ऑनलाइन लाखों की धनराशि यूपीआई के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करवाई है। इन सभी खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है।