उप्र के मुख्यमंत्री से मिले डा. पण्डया

Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भेंट की। यह मुलाकात बनारस के सर्किट हाउस में हुई। डॉ. पण्ड्या गायत्री परिवार संचालित प्रांतीय युग सृजेता शिविर को संबोधित करने बनारस पहुंचे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी अपने एक कार्यक्रम के दौरान काशी आये थे। भेंट के दौरान उप्र व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय ने भारत के सबसे बड़े राज्य उप्र के युवाओं के चहुंमुखी विकास के संबंध चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी को डॉ. पण्ड्या ने गायत्री परिवार द्वारा देश भर में संचालित हो रहे युवा जागरण शिविर के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन देने एवं उनमें स्वरोजगार के प्रति रुझान पैदा करने मुहिम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही देश के युवा वर्ग को व्यसन मुक्त बनाने की दिशा में चलाये जा रहे विविध रचनात्मक एवं सुधारात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। कहा कि विश्वविद्यालयों में युवाओं को इस तरह तैयार किये जाएं, जिससे परिवार, समाज व राष्ट्र को विकसित करने की दिशा में काम करें। देसंविवि ऐसे ही युवाओं को गढ़ने का कार्य कर रहा है। इस पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए गायत्री परिवार व देसंविवि को एक आदर्श स्थापित करने वाला संस्थान बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी गायत्री परिवार के विषय में बहुत ही अच्छी बातें सुनी है। गायत्री परिवार द्वारा चलाये रहे रचनात्मक कार्यक्रमों के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आपने उप्र के युवाओं के लिए व्यसन मुक्त कार्यक्रम चला रहे हैं, इससे निश्चित रूप से युवाओं में सुधार आयेगा, ऐसा मुझे विश्वास है। इस दौरान कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने मुख्यमंत्री श्री योगी को शांतिकुंज व देसंविवि आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया।
इससे पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. पण्ड्या ने मुख्यमंत्री श्री योगी को गायत्री मंत्र का चादर व युग साहित्य भेंटकर सम्मानित किया, तो वहीं मुख्यमंत्री श्री योगी ने गायत्री परिवार प्रमुख को भी चादर एवं काशी का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *