हरिद्वार। चैकिंग के दौरान सिडकुल थाना पुलिस ने 90 हजार कीमत कीस्मैक के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं करीब ढाई किलो गांजे के साथ एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र से 06 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान
विकास कुमार पुत्र हुकम सिंह (22 वर्ष) निवासी मकीमपुर थाना धामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद हरिद्वार के रूप में हुई। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। मामले में फरार पंकज पुत्र राजेंद्र निवासी रावली महदूद की भी पुलिस को तलाश है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर सिडकुल पुलिस के चेतक सिपाहियो ने केबिन केयर चौक के पास से एक अन्य आरोपी को 02 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिद पुत्र अली शेर (24 वर्ष) निवासी रोशनाबाद, हरिद्वार बताया। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।