गणेश वैद
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के नवें दिन एचसीसी व राइजिंग स्टार, वीर शौर्य व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर और प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व केएलसीए के बीच लीग मैच खेले गए।
वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर एचसीसी और राइजिंग स्टार के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 34.1 ओवर में 193 रन बनाए। जिसमें अर्जुन चैधरी 43, आदित्य कटारिया 30, यश अग्रोही व साहिब मलिक ने 23-23 रन बनाए। राइजिंग की तरफ से श्रेयांश 3, एकांश व दीपांशु जोशी 2-2, निशांत सैनी व जयकुमार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार 25.4 ओवर में 79 रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 114 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से पार्थ रावत और आदित्य कटारिया 3-3 व अर्जुन चैधरी 2, समद मौहम्मद ने 1 विकेट लिया। सीनियर क्रिकेटर राजेश सेठ व मनोज कुमार ने एचसीसी के आल राउंडर आदित्य कटारिया को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
वीर शौर्य व पेस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौय ने 34.1 ओवर में 163 रन बनाए। जिसमें शोभित प्रजापति 79, वंश चैधरी ने 25 रन बनाए। पेस एकेडमी की तरफ से अभिपाल 5, शिवम शर्मा 2, साहिब, विशाल कुमार व अजय यादव ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पेस एकेडमी ने 24.1 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। पेस एकेडमी की तरफ से शिवम शर्मा 77, कृष्णा सैनी 22, दिव्प्यांश धवन ने 21 रन बनाए। वीर शौय की तरफ से गेंदबाजी में युग अग्रवाल 3, शोभित प्रजापति व आकाश कुमार ने 1-1 विकेट लिया। एडवोकेट नरेश बब्बर ने पेस क्रिकेट एकेडमी के आल राउंडर अभिपाल को मैन आफ द मैच पुस्कार प्रदान किया।
वहीं जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए प्रकाश एकेडमी व केएलसीए के बीच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश एकेडमी ने 38.2 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें प्रशांत 43 व सुमित ने 38 रन बनाए। केलएसीए की तरफ से विशाल सिंह रावत 4, देवराज मलिक, रोहित व पर्व देशवाल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केएलसीए ने 37.3 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। केएलसीए की तरफ से देवराज मलिक 53, आरव धीमान 23, विशाल सिंह रावत ने 18 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से रोहन 2, सागर सैनी, संदीप, सनत खुराना, प्रशांत व सुमित ने 1-1 विकेट लिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने केएलसीए के आल राउंडर देवराज मलिक को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश कुमार, मौहम्मद शाहनवाज, चिराग कथूरिया, स्वतंत्र चैहान व मंजीत सिंह ने एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कुमार व देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को जिमखाना व रेडिएंट स्टार के बीच वीजी ग्राउंड पर, पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर व एचसीसी के बीच पीएसए मैदान पर और एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, मोहित कुमार, अंकित कुमार, रोशन टांगड़ी, मयंक धनई, संजीव चैधरी, राजेश टांगड़ी, जान आलम, पतिंदर, मनोज कुमार, अंकित मेहंदीरत्ता, प्रिंकल तोमर, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।