हरिद्वार। निर्मला छावनी क्षेत्र में लगातार गुलदार की आमद से संत समाज भी भयभीत हो रहा है। बुधवार की रात्रि गुलदार ने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी में घुसकर पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया। महंत सतनाम सिंह ने बताया कि गत रात्रि छावनी में घुसे गुलदार ने पालतू कुत्ते को मार डाला है। इसके पूर्व भी पांच पालतू कुत्तों को गुलदार अपना शिकार बना चुका है। गुलदार के छावनी में आने से संत व आम लोग डरे हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों को कई बार गुलदार के आने की सूचना दी गयी है। लेकिन विभागीय अधिकारी गुलदार का आबादी में प्रवेश नहीं रोक पा रहे हैं। गुलदार की आमद से छावनी में निवास कर रहे संत भयभीत हैं। शाम ढलते ही गुलदार छावनी में प्रवेश कर जाता है। आम जनमानस भी गुलदार के आने की वजह से अपने घरों में शाम ढलते ही कैद हो जाते हैं। महंत सतनाम सिंह ने कहा कि छावनी में वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की जाए। रात्रि गश्त बढ़ाया जाए। महंत अमनदीप ंिसंह ने कहाकि गुलदार का आबादी में आना चिंताजनक है। वन विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, महंत खेमसिंह, संत तलविंदर सिंह, महंत सुखमन सिंह, संत रोहित सिंह, संत विष्णु सिंह आदि संतों ने भी गुलदार का प्रवेश रोकने की मांग करते हुए वनविभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया।