गणेश वैद
हरिद्वार। मकान को लेकर पड़ोसी से हुए विवाद में पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाना युवक को भारी पड़ गया। आरोपी को पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया। पीड़ित पड़ोसी की तहरीर पर झबरेडा पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा।
जानकारी के मुताबिक थाना झबरेडा के रामनगर लखनौता निवासी लोकेश पुत्र रकम सिंह का अपने पड़ोसी कुलवीर पुत्र महेन्द्र के साथ मकान को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी के चलते कुलवीर ने लोकेश को डराने की नियत से दबंगई दिखाते हुए जेब से पिस्टल निकालकर हवा में लहराई। इस पूरे वाक्य का विडियो भी वायरल हो गया। जैसे ही वायरल विडियो एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल तक पहुंची तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तुरन्त गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
वहीं मामले में पीड़ित पड़ोसी लोकेश ने भी कुलवीर के खिलाफ झबरेडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एसएसपी के निर्देश पर झबरेडा पुलिस ने रविवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।