रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। लोगों को नशे की दलदल में धकेलने को लाए जा रहे नशीले कैप्सूलो की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र की आईडीपीएल चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईडीपीएल के नजदीक मुर्गी फार्म के पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर आ रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने मय टीम के मौके पर चैकिंग अभियान चलाकर बाईक सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। जिसमें आरोपी के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित स्पास्मो प्रोमोज़ प्लस के 4440 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे के कप्सुलो को स्कूल कॉलेज के कुछ छात्रों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को सप्लाई करता था। आज भी वह इन्हे बेचने जा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय मलखान (54 वर्ष) निवासी गली नंबर 1 हनुमान मंदिर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।