सीबीसीआईडी पर लगाया जांच के नाम पर प्रताडि़त करने का आरोप

Crime Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

बलात्कार पीडि़ता के पिता ने दी सीएम आवास पर धरना देने की चेतावनी
हरिद्वार।
बलात्कार पीडि़ता के पिता ने सीबीसीआईडी पर जांच के नाम पर उन्हें प्रताडि़त करने और दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। पीडि़ता के पिता ने कहाकि यदि 20 फरवरी तक शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह नवजात बच्चे समेत सीएम आवास पर तब तक बैठेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।
विदित हो कि 21 मई 2019 को हरिद्वार के ग्राम इक्कड़ खुर्द निवासी एक युवती का अपहरण कर उसको एक माह तक बंधक बनाकर रखा गया था, तथा उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पीडि़त युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का अपहरण कर उसे सहारनपुर ले जाया गया और वहां एक माह तब बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। किसी तरह से उसकी बेटी ने उन्हें फोन पर सूचना दी। बताया कि किसी तरह से वह उनके चंगुल से निकली और किसी तरह से रूड़की पहुंची। गंगनहर कोतवाली पहुंचने के बाद भी कई दिनों तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद घटना के 10 दिन बाद आरोपीचंगेज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया कि बामुश्किल मामले की सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए गए। इसी बीच बलात्कार की शिकार उसकी बेटी ने एक बच्चे को ऋषिकेश एम्स में जन्म दिया। वहां भी सीबीसीआईडी ने जांच के नाम पर उन्हें परेशान किया और डीएनए के नाम पर बच्ची का सैंपल भी लिया। बताया कि चंगेज खान की गिरफ्तारी के बाद आज भी घटना के अन्य आरोपी डा. मुबारिक, शबनम उर्फ गुड्डो व दो अन्यों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। बताया कि सीबीसीआईडी एक नेता के दबाव में उनको जांच के नाम पर प्रताडि़त कर मामले को रफादफा करने का दबाव बना रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाकि यदि 20 फरवरी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह सीएम आवास पर नवजात बच्चे को लेकर तब तक अनशन करेंगे जब तक की उनको न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए जानमाल की सुरक्षा की भी गुहार लगायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *