रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर आए प०बंगाल निवासी एक यात्री के गुम हो चुके लाखों रुपए से भरे बैग को योगनगरी पुलिस के दो जवानों ने ढूंढकर उसके मालिक के सुपुर्द कर कर्तव्य निष्ठा व इमानदारी की मिसाल पेश की। बैग को सही सलामत पाकर यात्री ने पुलिस के जवानों का धन्यवाद किया।
सोमवार को चारधाम यात्रा पर आए प०बंगाल निवासी यात्री सौम्या राय का एक हैंड बैग ऋषिकेश आईएसबीटी पर बने पर्यटन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के दौरान कही छूट गया। काफी तलाशने पर भी जब नहीं मिला तो उन्होंने इस सम्बन्ध में वहा डयूटी पर तैनात नगर कोतवाली के हेड कांस्टेबल पंकज सालार व कांस्टेबल विकास को बताया। बैग में यात्री के कुछ जरूरी कागजात व ढाई लाख रुपए नगद रखे हुए थे।
मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों जवानों ने बस अड्डे के आसपास सभी जगह तलाश की। जिसके बाद आखिरकार वह बैग उन्हें मिल गया। जिसे यात्री को बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया। बैग में रखे सभी कागजात व नगदी को सही सलामत पाकर यात्री ने दोनों जवानों का धन्यवाद किया और उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्यवाही (कार्यशैली) की भी प्रशंसा की।