शराब का ठेका खुलते ही फसाद भी शुरू; क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा

Rishikesh

गणेश वैद

ऋषिकेश। नगर कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुमानीवाला में शराब का ठेका खुलते ही क्षेत्रवासियों ने मोर्चा खोल दिया। ठेके के विरोध में धरने पर बैठे क्षेत्रवासियों ने इसका जमकर विरोध करते हुए ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों के भारी विरोध को देखते हुए पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया।

उल्लेखनीय कि उत्तराखंड सरकार की शराब नीति के चलते ऋषिकेश क्षेत्र में पहले से ही पांच शराब की दुकानें खोली गई थी। इसी के चलते गुमानी वाला में एक ओर शराब की दुकान खोली जा रही है। जिसे देखते हुए क्षेत्रवासियों ने विरोध किए जाने का निर्णय लिया था। मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह से तो क्षेत्र का माहौल और भी खराब हो जाएगा और भविष्य में घटनाएं भी बहुत बढ़ जाएंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहा।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहा।

इस दौरान मौके पर विरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा, निर्मला उनियाल, उषा चौहान, राजेंद्र गैरोला मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस, विकास सेमवाल, विजय जुगलान, रोमा सहगल आदि अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *