नलकूप के अधिशासी अभियंता का भाकियू (अ) ने किया घेराव, बनाया बंधक

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

बिना किसी जनप्रतिनिधि की मौजूदगी व उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लिए ही एक जेई ने सलेमपुर के नलकूप को सुचारू हालत में उखाड़ लिया, जब इस बात की जानकरी भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के पदाधिकारियों को लगी, तो उन्होंने इसका विरोध किया और संबंधित जेई से फोन पर संपर्क कर मामले की जानकारी चाही लेकिन जेई द्वारा पदाधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके संबंध में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता आर के त्यागी, जिलाध्यक्ष सागर सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल फरीदी, सिताब सिंह बड़ी संख्या में भाकियू अ के पदाधिकारियों के साथ नलकूप खण्ड रुड़की पर पहुंचे और अधिशासी अभियंता का कार्यालय प्रांगण में ही घेराव कर उन्हें बंधक बना लिया। प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि जब तक जेई द्वारा उनसे माफी नही मांगी जाती औरउखाड़े गए ट्यूबवेल को नही लगाया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि एक तो चारों ओर से किसान निराश है और कई समस्याओं से घिरा हुआ है ऊपर से सिंचाई हेतु लगाए गए नलकूप को भी नलकूप खंड द्वारा उखाड़ कर किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है, वहीं अधिशासी अभियंता पीके वर्मा ने कहा कि 2 दिन बाद वह मौके का निरीक्षण करेंगे और जो भी गलती पाई जाएगी उसके मद्देनजर संबंधित यहीं जेई पर एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर एसडीओ, बालेश सैनी, समीर त्यागी, लाल सिंह, अनूप सैनी, सुंदर सैनी, अमित, कुणाल मोहन, शुभम सैनी, रघुनाथ, तुषाल सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *