बच्चों के हाथों स्मेक बिकवा रहे नशे के सौदागर

Crime Haridwar Health Latest News

हरिद्वार। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी तीर्थनगरी में नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जगह-जगह शराब व स्मैक की बिक्री बेरोकटोक हो रही है। जिससे युवा पीढ़ी बबार्द हो रही है। बावजूद इसके पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
बता दें कि तीर्थनगरी इन दिनों नशे की गिरफ्त में पूरी तरह से आ चुकी है। नशे का कारोबार करने वालों ने बड़ों के साथ बच्चों को भी अपने जाल में फंसाया हुआ है। जिनके माध्यम से नशे के कारोबारी अपने धंधे को तेजी से चला रहे हैं। अभी तक ब्रह्मपुरी, हरकी पैड़ी व मौहल्ला कडच्छ में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार संचालित होता रहा है, किन्तु कनखल क्षेत्र में भी यह कारोबार लम्बे समय से तेजी के साथ पैर पसार रहा है। कनखल क्षेत्र के मौहल्ला सतीघाट पर इन दिनों बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार हो रहा है। नशे के सौदागार अपने माल की खेप ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए छोटे बच्चों को सहारा ले रहे हैं। नशे के सौदागर बच्चों का दो-चार रुपये का लालच देकर नशे की पुडि़या उन्हें अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए थमा देते हैं। बच्चों द्वारा नशे की सप्लाई पर किसी को शक भी नहीं होता और इस कारण नशें के सौदागर युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में डालने के साथ मोटी कमायी कर रहे हैं। पुलिस को सब कुछ पता होने के बाद भी पुलिस इन अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कस पा रही है। वहीं चौक बाजार में शाम डलते ही खुले में जाम छलकने शुरू हो जाते हैं। यह सब अकेले में नहीं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में होता है। बावजूद इसके पुलिस कमीै मूकदर्शक बने रहते हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि नशे के सौदागरों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण इनके हौंसले बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *