गणेश वैद
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड राज्य में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग पखवाडा 2024 के अवसर पर एसएसपी पौड़ी नवनीत सिंह के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती, सीआईयू/एएनटीएफ टीम तथा ट्रैफिक पुलिस ने नशे को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमें पुलिस संग आम नागरिकों ने भी भाग लिया।
सीओ नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाई ने तपोवन तिराहे से दुपहिया रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली खारा स्रोत से होते हुए भद्रकाली, ढालवाला, कैलाश गेट, लक्ष्मण झूला रोड होते हुए तपोवन तिराहे पर समाप्त हुई। इसके उपरांत रैली में उपस्थित आम नागरिकों, वाहन चालकों व उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को नशा से दुष्परिणामों को लेकर शपथ भी दिलाई गई। नशे के आदि लोगों को मुफ्त काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती रितेश साह, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण, एसएसआई योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।