*बैंक कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की हो रही जांच।
गणेश वैद
हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले दो साईबर अपराधियों को पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया। मामले में बैंक के कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका भी सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रेम नगर आश्रम ज्वालापुर के मैनेजर पंकज कुमार पुत्र सीता प्रसाद ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके आश्रम के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर आश्रम के अनुयायियों एवं आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस,साईवर व सी आई यू की संयुक्त टीम ने जांच कर मुखबिर की मदद से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को बैंक के कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों की भी भूमिका का पता चला। पुलिस इनकी संदिग्ध भूमिका की भी जांच कर रही है।
पूछताछ में पकड़े गए साईबर अपराधियों के नाम दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति निवासी सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान व साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला,डीग राजस्थान हाल निवासी आमेर जिला जयपुर राजस्थान के नाम सामने आए हैं। आरोपियों के मोबाइल फोन कब्जे मेे लेकर पुलिस ने दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।