चोरी की तीन वारदातों को दिया था अंजाम
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कई मुकद्में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
विदित हो कि विगत 16 दिसम्बर को कृष्णा नगर थाना कनखल निवासी नीरज सचदेवा पुत्र चुन्नी लाल स्वामी शिव डेरी में गेट खोलकर गल्ले से एक लाख रूपये की चोरी करने के सम्बन्ध में में दर्ज कराया था। वहीं 12 जनवरी 20 को देवपुरम कालोनी जगजीतपुर कनखल निवासी मान सिह पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी के घर का ताला तोडकर जेवरात चोरी कर लिए थे। 28 जनवरी को संदेश नगर ए-4 निवासी आशीष चौधरी पुत्र आशुतोष के घर में भी अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया था। चोरी की वारदात के बाद से ही पुलिस पर घटनाओं के अनावरण का दवाब था। मंगलवार को एसएसपी अबदई सेंथिल कृष्णराज एस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि मुखबिर द्वारा हजारी बाग के सामने बगीचे में कुछ लोग के घटना कां अंजाम देने की फिराक में होने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष कनखल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच। जहां आरोपी प्रदीप मल्होत्रा उर्फ राधे पुत्र राधेश्याम निवासी पालर पलार थाना आध्राठारी जिला मधुवनी विहार हाल निवासी सूरज का मकान सतसंग भवन वाली गली जगजीतपुर थाना कनखल, विकास उर्फ छोटा पंजाबी पुत्र सूरज निवासी डोकहरी श्रीपति गेट जिला मधुबनी विहार हाल निवासी दृगड्डा पार्किग चण्डीपुल के पास हरिद्वार, सौरभ उर्फ बडा पंजाबी पुत्र योगेन्द्र सिहं निवासी ग्राम थौन पट्टा जिला होशियारपुर पंजाब हाल निवसी गड्डा पार्किग चण्डीपुल के पास हरिद्वार व सोनू उर्फ शंकर पुत्र रमेश निवासी लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर सभी के पास सेअवैध तंमचा व चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कनखल क्षेत्र में घटित उपरोक्त घटनाओं को उनके द्वारा ही अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गये माल को भी बरामद किया। बताया कि चोरी की घटनओं को अंजाम देने के बाद वह माल अनिल के पास देते थे। पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र अजय पाल सिंह ग्राम सिंहपुर पोस्ट हिरौनी थाना धनारी जिला सम्भल उ.प्र. हाल निवासी राजा चंचल का मकान बैरागी कैम्प कनखल से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी प्रदीप मल्होत्रा उर्फ राधे के पास से 01 तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस, विकास उर्फ छोटा पंजाबी, सौरभ उर्फ बडा पंजाबी पुत्र योगेन्द्र व सोनू उर्फ शंकर के पा से एक-एक चाकू बरामद हुआ। बताया कि सभी के खिलाफ कई मुकद्में पूर्व में भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।