गंगा स्वच्छता का एक साथ एक लाख छात्र-छात्राएं लेंगी संकल्पः आरूषि पोखरियाल

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। स्पर्श गंगा अभियान के तहत बुधवार को जनपद के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाएगा। मंगलवार को एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका तथा केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री आरूषि पोखरियाल ने बताया कि मां गंगा को स्वच्छ रखने का यह संकल्प राष्ट्र हित में आम जनमानस का बड़ा योगदान होगा। जिले के ग्यारह सौ स्कूलों में एक साथ छात्रों को गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत एक लाख से अधिक छात्र छात्राएं मां गंगा को स्वच्छ रखने का एक साथ संकल्प लेंगे। पांच हजार शिक्षक भी इसमें शामिल रहते हुए अपना योगदान देंगे। आरूषि ने कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र है। गंगा तटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है। गंगा सभी धर्म समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए वृहद स्तर पर जनचेतना अभियान चलाए जाने चाहिए। स्पर्श गंगा अभियान के तहत राज्य व केंद्र सरकार अनेकों योजनाएं प्रभावी रूप से लागू भी कर रही है। रीता चमोली ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने का यह संकल्प अवश्य ही ऐतिहासिक रूप लेगा। एक साथ ग्यारह सौ स्कूलों में जनचेतना फैलायी जाएगी। गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल बनाए रखने के लिए सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। स्पर्श गंगा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सदस्य गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह संकल्प कार्यक्रम अवश्य ही गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सहायक होगा। सभी को संकल्प के साथ गंगा को अविरल बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान रजनी वर्मा, ममता, शीतल पुण्डीर, जोनी लांबा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *