बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। दवा कंपनी में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाकर भागे तीन बदमाशों में दो को पुलिस संग हुई मुठभेड़ में गोली लगी। घायल दोनों बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,भी एक फरार बदमाश की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात सिडकुल की एक दवा कंपनी में कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई,जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक शिवालिक नगर क्षेत्र में राहुल, धनुष, मोहित, विकास अंबरीश आदि कुलदीप बिश्नोई व आयुष तोमर के साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी इनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। यह देख राहुल, धनुष, मोहित, विकास अंबरीश आदि वहां से निकल गए, लेकिन आयुष पक्ष के लोग इनका लगातार पीछा करते हुए दवा कंपनी के गेट के बाहर पहुंच गए और इन पर फायर कर दिया। खुद को बचाने के लिए ये सभी लोग गेट के अंदर चले गए। लेकिन इनका पीछा करते हुए आरोपी गेट के अंदर घुस गए और फिर से फायरिंग की। जिसमें पांच लोग गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल मय टीम के अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस कप्तान ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। रात से पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आज शुक्रवार सुबह पुलिस ने घटना में आरोपी रहे 3 युवकों को चिन्मय डिग्री कॉलेज की तरफ जा रहे कच्चे रास्ते पर घेर लिया। तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर फायरिंग की। पुलिस की ओर से जवाबी फ़ायरिंग में दो आरोपी युवकों के पैर में गोली लगी,जबकि उनका तीसरा साथी फ़रार हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तीसरे आरोपी की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह (24 वर्ष) निवासी शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद व आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर (28 वर्ष) निवासी ग्राम सिरसाली थाना बिनौली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता रामधाम कालोनी सिडकुल बताये गये है। इनमें आयुष पर बागपत थाने में गंभीर धाराओं में 8 मुकदमें दर्ज है।
बता दें कि अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस सख्ती बरत रही है। यही वजह है कि पिछले एक माह में ही बदमाशों संग पुलिस मुठभेड़ की यह चौथी घटना है।