बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब 5 लाख की स्मैक बरामद की गई हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नशा तस्करी करते पुलिस ने एक बाईक सवार युवक बबलू पाल पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को 20 ग्राम स्मैक व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
वहीं कोतवाली रुड़की क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप ढंडेरा के पास से 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32.28 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम लुकमान पुत्र कुर्बान व संदीप पुत्र जयपाल निवासी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा कोतवाली रुड़की बताए। दोनों आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है।